- एक देश एक चुनाव लागु हुआ तो क्या होगा?**
अभी हम पांच साल में तीन बार वोट देते हैं, एक **पंचायत चुनाव** दुसरे **लोकसभा** और तीसरा **विधानसभा चुनाव** । यदि ये हुआ तो सारे चुनाव एक साथ हो जाएंगे एवं जनता के अधिकारों में तीन बार के वोट के अधिकार के बजाय पांच साल में सिर्फ एक बार चुनाव का अधिकार होगा ।
एक देश एक चुनाव के पक्ष में, अच्छे तर्क यह दिए जाते हैं कि इसे खर्च बचेगा।
जितनी लूट नागरिकों की होती है उसके सामने चुनाव का खर्चा , नेताओं की मनमानी और घोटालों के मुकाबले ये कुछ भी नहीं है। एक देश एक चुनाव से नेता बेलगाम होंगे ।
लोकतंत्र में हमारे पास सिर्फ वोटिंग पावर है अब उसमें भी कटौती हो जाएगी ।
एक राष्ट्र एक चुनाव होने से कार्यकर्ताओं की कीमत घट जाएगी क्योंकि मीडिया द्वारा, एक बार चुनाव में ही सत्ता का हस्तांतरण करवा दिया जाएगा। नागरिक 5 वर्ष केवल अन्य अत्याचार और दमन का सामना करेंगे।
एक राष्ट्र एक चुनाव से 5 साल में सारे चुनाव एक बार में होंगे । चुनाव एक ऐसी शक्ति है जिस कारण नागरिकों को कुछ राहत मिलती है और उस समय के लिए सारी पॉलिटिकल पार्टी और नेता नागरिकों पर अन्याय तथा शोषण कम कर देते है ।
समाधान : वोट वापसी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कानून आने चाहिए ताकि इस प्रकार नागरिकों के दमन के कानून ना ले जाए
- NoOneNationOneElection
bit.ly/NoOneNationOneElection